दुमका, जुलाई 5 -- दुमका, प्रतिनिधि।मुस्लिम यूथ कमेटी दुमका की ओर से शुक्रवार को इमाम हुसैन की याद में जुम्मा के नमाज के बाद ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में अंजुमन इस्लामिया के सदर परवेज अली, अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य एकरामुल हसन आलम, सीनियर अधिवक्ता राजा खान, शारीक आलम, जिला क्रीड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष फरीद खान, डॉ नुरुल हुदा के अलावे अन्य कई मुस्लिम युवाओं ने ब्लड डोनेशन करके लोगों की भलाई के लिए अपना योगदान दिया। मौके पर अफरीद खान, जैकी अंसारी, असलम खान, दानिश खान, कामरान मुशर्रफ, जीशान मुशर्रफ, इमरान हैदर, इरशाद खान, तस्लीम खान, आदिल खुर्शीद आदि लोगों ने ब्लड डोनेशन करने वाले लोगों को बधाई दी और इस तरह के नेक काम लगातार करने की अपील की। कैम्प टोटल 15 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया एवं आगे भी इस प्रकार के कैंप का आयोजन संस्था ...