मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- नगर में शिया सोगवारों ने झंडे के साथ मुहर्रम का मातमी जुलूस निकालते हुए इमाम हुसैन को याद कर अपने आप को छुरियों से लहूलुहान किया। ।नगर पंचायत चरथावल के चैयरमैन मास्टर इस्लाम द्वारा भी अपनी टीम के साथ ताजिया जुलूस में शिरकत की गई। चरथावल कस्बे में चालीसवें पर शिया सोगवारों के मातमी जुलूस में तकरीर करते हुए मौलाना डा. रजा अब्बास नय्यर लखनवी ने फरमाया कि इस्लाम को मौहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन ने अपना व 72 शहीदों की कुर्बानी देकर बचाया था जिसकी याद में शिया यह त्योहार मनाते हैं। अंजुमन फौजे हुसैनी के द्वारा चालीसवें का मातमी जुलूस निकाला गया। जुलूस इमाम बाडा स्थित बारगाह से शुरू हुआ और बाजार कलां,डेरे वाली मस्जिद व तकिया वाली मस्जिद से होते हुए करबला पहुंचा इसके पहले शिव चौक पर शिया सोगवारों ने हजरत इमाम हुसैन को ...