बलरामपुर, अगस्त 17 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला के अमया देवरिया व रेहरा माफी में कड़ी सुरक्षा के बीच चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। कर्बला के मैदान में इमाम हुसैन व उनके साथियों की शहादत को याद कर शिया समुदाय के लोगों ने नम आंखों से शहीदाने कर्बला को पुरसा दिया। नौहा ख्वानो के नौहे पर अजादारों ने मातम किया। उतरौला के मोहल्ला सुभाष नगर में मरहूम हाजी तुल्लन हुसैन के इमामबाड़े से चेहल्लुम का जुलूस शाम चार बजे बरामद हुआ। जिसमें शिया समुदाय के लोग काला लिबास पहने नंगे पांव, दर्द भरे नौहे के साथ कमा व जंजीर का मातम किया। जुलूस में अहले सुन्नत उतरौला का जुलूस भी अलम व ताजिए के साथ शामिल रहा। अज़ादारों को जगह-जगह पानी, शरबत, शबील, चाय व फल वितरित किया गया। जुलूस अपने मुख्य मार्ग से होता हुआ बड़ी मस्जिद, ज्वाला महारानी मंदिर, गोंडा मोड़ होता हुआ कर्बल...