अंबेडकर नगर, जुलाई 28 -- अम्बेडकरनगर। सोमवार को जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें धर्मगुरु मौलाना सै महताब हुसैन ने विशेष रूप से पहुंचकर रक्तदान किया। ख्वाजा शफाअत हुसैन ने बताया कि बीते 20 जुलाई को वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। इसमें 45 महादानियों ने रक्तदान किया था। सोमवार को मौलाना महताब के अलावा सै मोहम्मद अली ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। कहा कि आगे भी समय समय पर शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया जाता रहेगा। इस बीच मौलाना सै महताब ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है। किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। इसलिए युवाओं को चाहिए कि वे बढ़ चढ़कर रक्तदान करें। यह सुनिश्चित करें कि किसी की जान खून की कमीं से न जाए। इस दौरान रेहान जैदी, लाडले, अबरार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...