कोडरमा, जुलाई 9 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। योगियाटीला पंचायत के गरचांच गांव में मुहर्रम के पावन अवसर पर शहीदे आजम कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन किया गया। अदब और अकीदत के माहौल में सजे इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की। आयोजन स्थल पर इमाम हुसैन (अ.स) और उनके साथियों की कुर्बानी को याद करते हुए पूरे वातावरण में जज़्बा-ए-इमामत घुल गया। मुख्य वक्ता मौलाना जावेद नज़मी (बोकारो) ने कर्बला की शहादत को इंसानियत की जीत बताया। उन्होंने कहा, "कर्बला कोई युद्ध नहीं, बल्कि हक और बातिल के बीच फैसला था। 72 नहीं, बल्कि इंसानियत, इखलाक और हिम्मत ने कर्बला में फतह पाई थी।" इमाम हुसैन (अ.स) ने ज़ुल्म के आगे झुकने से इनकार कर दिया और सच्चाई की राह में अपनी जान कुर्बान कर दी। मौलाना ने आगे कहा कि कर्बला आज के दौर में और भी अहम हो गया है, जब इंसा...