अमरोहा, अगस्त 24 -- अल्लाह के आखिरी रसूल हजरत मुहम्मद मुस्तफा और दूसरे इमाम हजरत हसन मुजतबा अलैहिस्सलाम की यौमे शहादत के सिलसिले से रविवार को कस्बे में दो शबीहे ताबूत बरामद हुए। शनिवार रात इमामबारगाह फातेमा दक्खिन में मजलिस हुई, जिसका आगाज सलमान अब्बास और उनके हमनवा ने मर्सियाखुवानी से किया। मजलिस को सफी मुक्तदा ने खिताब करते हुए अल्लाह के सबसे प्यारे आखिरी नबी हजरत मुहम्मद मुस्तफा और रसूल के बड़े नवासे दूसरे इमाम हजरत हसन मुजतबा की शहादत का जिक्र किया, जिसे सुनकर अजादार खूब रोये और मातम बरपा हो गया। नोहे अहमद रजा, एजाज मुर्तजा, मुहम्मद हैदर ने पढ़े। इस मौके पर खासी तादाद में अजादार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...