मुरादाबाद, फरवरी 14 -- शुक्रवार को शिया समुदाय ने अपने 12 वें इमाम हजरत इमाम मेहंदी अले का जन्मदिन मनाया। इस मौके पर इमामबाड़ा और आजाखानों को विशेष रूप से सजाया गया तथा घरों में तरह तरह के पकवान तैयार करने के साथ नूरानी महफिलों का आयोजन किया गया। शुक्रवार को इमाम मेहंदी के जन्मदिन पर शिया समुदाय ने विशेष नमाज अदा की और रोजे रखे। इमामबाड़ा हजरत अबू तालिब नूरानी महफिल हुई। जिसमें शायरों ने अपने कलाम पेश करें और उलेमा ने इमाम मेहंदी के बारे पर प्रकाश डाला। शुक्रवार मस्जिद ए सादात में नमाज के दौरान नूरानी महफिल में इमामे जुमा मौलाना अफाक आलम जैदी ने कहा कि इमाम मेहंदी के पिता का नाम हसन आस्करी और माँ का नाम नरगिस है। इमाम हजरत हसन अस्करी के शहीद होने के बाद खुदा के हुकुम से इमाम मेहंदी पर्दा ए गैब में है। पर्दा ए गैब में रहकर वह हमें देख रहे ...