हापुड़, जून 30 -- शिया मोहर्रम कमेटी द्वारा मोहर्रम की चार तारीख को सिकंदर गेट स्थित इमाम बारगाह सैय्यद जमाल हुसैन शाह में मजलिस का आयोजन किया गया। इसके बाद जुलूस के रूप में अलम और जुलजनाह बरामद किए गए। इस दौरान या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं। मजलिस में अमरोहा के मौलाना सैय्यद वली हैदर हजरत इमाम हुसैन ने किसी एक मजहब के लिए नहीं बल्कि आलम ए इंसानियत के लिए कुर्बानी दी। उन्होंने हमें इंसानियत का पैगाम दिया, इसलिए हम सभी को जरुरतमंदो की सहायता करनी चाहिए।मजलिस के बाद जुलूस के रूप में अलम और जुलजनाह बरामद किए गए। इसमें अंजुमन हुसैनी के सोगवारान ने सीना जनी व जंजीर का मातम कर हुसैन की शहादत को याद किया। अथर अब्बास, मौहम्मद अली, जरगाम हुसैन, तहसीन हुसैन, मोमीन व अमन ने नौहा ख्वानी करते हुए सिकंदर गेट इमाम बारगाह रिजविया से इमाम बारगाह इकबाल हुस...