खंडवा, नवम्बर 3 -- मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के जावर थाना क्षेत्र से रविवार देर शाम एक मौलाना के कमरे से लाखों के नकली नोट बरामद किए गए। अब खंडवा पुलिस ने आरोपी मौलाना के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए अपनी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मालूम चला है कि आरोपी मौलाना पड़ोसी जिले बुरहानपुर के हरिपुरा का स्थायी निवासी होकर लूट और चोरी जैसे अपराधों का हिस्ट्रीशीटर निगरानी सुदा बदमाश था, जिसके चलते जब बुरहानपुर में उसे किसी मस्जिद या मदरसे में कोई काम नहीं मिला, तो वह खंडवा जिले के ग्रामीण अंचलों की मस्जिद में खुद को नेक और परहेजदार बताते हुए बच्चों को मदरसा पढ़ाने के साथ ही इमामत का काम करने लगा था। बता दें कि, आरोपी मौलाना को 29 अक्टूबर से महाराष्ट्र की मालेगांव पुलिस रिमांड लेकर नकली नोटों से जुड़ी पूछताछ कर रही है। तो वहीं अब खंडवा पुलिस...