सिद्धार्थ, जुलाई 21 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। इमाम हुसैन के बेटे व शियाओं के चौथे इमाम जैनुल आब्दीन अस की शहादत के मौके पर 24 मोहर्रम यानी रविवार रात कस्बा हल्लौर में ताजिया रखा गया। साथ ही ताबूत का जुलूस निकाला गया। इस दौरान जुलूस में शामिल मातमी दस्ते ने इमाम बारगाह व मुख्य मार्गों पर नौहा मातम करते हुए हमजा हुसैन उर्फ बब्बन बाबा मरहूम इमामबाड़ा परिसर में रखे गए ताजिया के पास मातम किया। इस दौरान अकीदतमंदों ने शहीद इमाम को श्रद्धांजलि दी। हुसैनिया फहम इमाम बारगाह में आयोजित मजलिस में जमाल हैदर जाकिर ने कहा कि इस्लाम अपने सही रूप में जो आज हम लोगों के सामने है वह इमाम जैनुल आब्दीन के प्रचार-प्रसार की देन है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के लिए कर्बला का वाक्या एक सीख है। कर्बला में इमाम हुसैन की शहादत के बाद इमाम जैनुल आब्दीन ने जा...