गोंडा, जुलाई 5 -- गोण्डा। कर्बला के 72 जानिसारों की याद में मोहर्रम यानी यौम-ए-आशूरा का जुलूस रविवार को निकाला जाएगा। शिया और सुन्नी समुदाय के लोग ताजिये का जुलूस निकालेंगे। अकीदतमंद शहर के विभिन्न स्थानों से अपनी तय रास्तों से सर्कुलर रोड स्थित कर्बला में ताजिये लेकर पहुंचेंगे। यहां पर ताजिये सुपुर्दे खाक किए जाएंगे। शनिवार 9वीं मोहर्रम को रात में ताजिये इमाम चौक पर रखे गये। रात भर अकीदतमंदों ने इमामबाड़ा सहित शहर के अन्य इलाको में जाकर ताजियों की जियारत की। कई मोहल्लों में रातभर अकीदतमंदों की चहल कदमी रही। वहीं, शांतिपूर्ण ताजिया जुलूस निकाले जाने को लेकर जिला प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। शिया मोहर्रम कमेटी के सदर डा आबिदी और सुन्नी कमेटी के सदर मेंहदी रजा ने बताया कि ताजिये के जुलूस तय रास्तों से होते हुए कर्बला पहुंचे...