लखीमपुरखीरी, जून 7 -- भीरा थाना क्षेत्र के मुड़ियाहेम सिंह गांव में मस्जिद में इमाम की तैनाती व बकरीद की नमाज अदा कराने को लेकर शुक्रवार की देर रात एक ही समुदाय के ही दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। मारपीट के साथ साथ ईंटा, पत्थर चलने के एक दूसरे पक्ष पर गोली चलाने का भी आरोप लग रहा है। सूचना पर पहुंची भीरा पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी है। शनिवार की सुबह पुलिस बल की मौजूदगी में गांव के लोगों को शांति से बकरीद की नमाज अदा कराई गई। बतातें कि मुड़ियाहेम सिंह गांव की मस्जिद पर करीब आठ सालों से गांव में घर बनाकर रह रहे ईमाम मोहम्मद कयूम की तैनाती थी। मई महीने में गांव के ही एक रकीद नाम के युवक ने इमाम कयूम से अभद्रता की थी। उसकी शिकायत भी मस्जिद के सदर अब्बुल हसन ने बिजुआ चौकी पर की थी। बावजूद इसके कोई कार्रवाई न होन...