खगडि़या, अगस्त 26 -- गोगरी । एक संवाददाता गोगरी प्रखंड अंतर्गत रामपुर पूर्वी भाग जामा मस्जिद के इमामत के रूप कार्यरत मो. फिरोज आलम का सोमवार को भव्य स्वागत कर विदाई दी गई। जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर फूल माला पहनाकर पूरे गांव का भम्रण कराया। रामपुर सरपंच नूर आलम ने बताया कि इमाम फिरोज आलम बैलदौर प्रखंड के दिघौन पंचायत अंतर्गत धनरोजा गांव के रहने वाले हैं। मस्जिद सचिव मो. जुनैद आलम ने बताया कि इनके पिता पुत्र के 43 वर्षों के कार्यकाल में अच्छी इबादत के साथ लोगों के दिल में बसे थे इनके विदाई से हमारे गांव नम में बदल गई, लेकिन समय के अनुसार आना जाना लगा रहता है। वही मुखिया कृष्णानंद यादव ने कहा कि इमाम मो. फिरोज आलम के कार्यकाल बहुत अच्छा रहा उनके जाने से हमलोग को कांफी मलाल है। इस मौके पर मो. अकबर अली, एजाज आलम,साजन आलम, मो. शरीफ उद्दीन...