मेरठ, नवम्बर 4 -- असम की नईमा यासमीन की मेरठ में हत्या का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। इमाम का काम और गांव छोड़ने का दबाव बनाने पर पति ने दोस्त के साथ मिलकर नईमा की हत्या की थी। मुजफ्फरनगर से शॉपिंग के बहाने नईमा को मेरठ लाए और यहां जूस में नींद की गोलियां देकर बेहोश कर दिया। इसके बाद पति और उसके दोस्त ने नईमा को जानी में गंगनहर के पास ले जाकर गला काटकर हत्या कर दी। आरोपी इमाम ने महिला को सोशल मीडिया पर जाल में फंसाया था और ऑनलाइन निकाह किया था। जब महिला को पता चला कि पति इमाम का काम करता है तो विवाद शुरू हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी पति और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने नईमा यासमीन हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि कि 17 सितंबर को जानी गंगनहर किनारे सिवाल के पास मुर्दा मवेशी फेंके जाने की जगह एक महिला की गर्...