सिद्धार्थ, अप्रैल 28 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शिया समुदाय के पहले इमाम हज़रत अली के पिता हज़रत अबूतालिब अस. की जयंती रविवार को कस्बा हल्लौर में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित महफ़िल कार्यक्रम में स्थानीय शायरों ने देर रात तक कलाम पढ़कर इमाम को श्रद्धांजलि अर्पित की। कस्बा हल्लौर स्थित वक्फ बोर्ड शाह आलमगीर सानी इमामबारगाह में आयोजित जश्ने अबूतालिब महफ़िल कार्यक्रम की शुरुआत कारी शकील अहमद गुड्डू ने कलाम पढ़कर किया। ज़ामा मस्जिद के मौलाना शाहकार हुसैन जैदी ने कहा कि हजरत अबू तालिब पैगंबर हजरत मोहम्मद के चाचा और इमाम अली के पिता थे। उन्होंने ही हजरत मोहम्मद साहब की परवरिश की। हजरत अबू तालिब दीन इस्लाम की जान, शान व पहचान हैं। इस्लाम को हजरत अबू तालिब के घर से ही पहचान और जिंदगी मिली। उन्होंने लोगों से हजरत अबू तालिब की जिंद...