बोकारो, नवम्बर 9 -- इमामुल हई खान विधि कॉलेज में नये आपराधिक कानून विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता रांची से आये हुए डॉ अविनाश कुमार व डॉ सीमांशु दास ने प्रभावशाली व्याख्यान दिया। डॉ अविनाश कुमार ने बीएनएसएस को व डॉ सीमांशु दास ने बीएनएस को विस्तारपूर्वक समझाया। इस अवसर पर कॉलेज के सचिव डॉ आर ए खान ने सभी का स्वागत किया। क्रार्यक्रम में कॉलेज के र्निदेशक डॉ एस आर खान, प्राचार्य डॉ ए आर प्रधान व अन्य सभी टीचिंग स्टाफ व नन टीचिंग स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रो. सुचित्रा रानी हलधर ने किया व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्रो. एस जियाउल्लाह ने किया। इस अवसर पर कॉलेज में काफी संख्या में छात्र व छात्राएं शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...