बोकारो, नवम्बर 26 -- इमामुल हई खान विधि कॉलेज में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ एआर प्रधान द्वारा स्वागत भाषण से हुई। इस समारोह में कॉलेज के सचिव डॉ रईस अहमद खान, प्राचार्य डॉ एआर प्रधान सहायक प्राध्यापक मयाांक सिंह, सचिन कुमार वर्मा व अल हबीब शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज की प्राचार्य कयाम जेहरा सहायक प्राध्यापक वरुयी अहमद ने संविधान के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई। इस समारोह में छात्र-छात्राओं ने पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया। सभा का संचालन विद्यि कॉलेज की सहायक प्राध्यापक सुचित्रा रानी हलधर ने की व धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक एस जियाउल्लाह ने दी। इस अवसर पर काफी संख्या में दोनों कॉलेज के टीचिंग व नन टींचिग स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...