बोकारो, दिसम्बर 11 -- इमामुल हई खान विद्यि कॉलेज में बुधवार को मानवाधिकार दिवस मनाया गया। चर्चा की शुरूआत कॉलेज के प्राचार्य डॉ ए आर प्रधान ने की। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड स्टेट बार काउन्सिल के सदस्य व सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्य अद्यिवक्ता अब्दुल कलाम रशीदी ने मानव अधिकार के अर्थ को समझाते हुए व्यवहारिक तौर पर स्वयं को पीड़ित के स्थान पर रखकर देखने और न्याय दिलाने की कोशिश करने पर बल दिया। सम्मानित अतिथि में बीएस सिटी कॉलेज के राजनीति विज्ञान के सहायक प्रो. डॉ हसीन अख्तर ने मानव अधिकार के कुछ ऐतिहासिक पृष्टभूमि पर चर्चा की। चर्चा में कॉलेज के सस्थापक व सचिव डॉ आरए खान ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर कई अन्य वक्ताओं ने भी, जिनमें बोकारो बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी, बोकारो बार एसोसिएशन के महासचिव दिनेश प्रसाद...