नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली। तेल, शैंपू, साबुन जैसे उत्पाद बनाने वाली कंपनी इमामी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में 10.5 प्रतिशत बढ़कर 162.17 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में मुनाफा 146.75 करोड़ रुपये रहा था। समूचे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का शुद्ध लाभ 10.85 प्रतिशत बढ़कर 802.74 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय 6.9 प्रतिशत बढ़कर 3,877.30 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने 2024-25 के लिए प्रत्येक शेयर पर दो रुपये का विशेष (अंतरिम) लाभांश देने को भी मंजूरी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...