दरभंगा, मार्च 6 -- लहेरियासराय। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के इमामबाड़ी के रहने वाले श्यामसुंदर साह ने मारपीट के मामले में लहेरियासराय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें उन्होंने अपने ही मोहल्ला के रहने वाले मंटू कुमार, विकास कुमार, मनीष कुमार, रूपेंद्र कुमार, कुमार सुरेंद्र व रोबिन कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। प्राथमिकी में उन्होंने बताया कि उपरोक्त सभी आरोपित हाथ में लाठी डंडा लेकर उनके दरवाजे पर आ गए और मारपीट करने लगे। इसी क्रम में उनके अलावा उनकी पत्नी बबली देवी एवं उनके पुत्र शुभम कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसका इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...