प्रयागराज, जून 30 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता शाहगंज पानदरीबा स्थित इमामबाड़ा सफदर अली बेग में माहे मोहर्रम के अशरे की चौथी मजलिस के बाद सोमवार को हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम के वफादार घोड़े ज़ुलजनाह की शबीह निकाली गई। सफेद चादर को लाल रंग से खून आलूदा कर उसपर गुलाब व चमेली के फूलों से सजाकर ज़ियारत को निकाला गया। मिर्ज़ा बाबर बेग व मिर्ज़ा जहांगीर ने मर्सिया पढ़ा तो मौलाना आमिरुर रिज़वी साहब क़िब्ला ने शहादत ए इमाम हुसैन व अन्य शहीदों का ज़िक्र किया। अन्जुमन अब्बासिया के नौहाख्वानों डॉ. अबरार, फ़ैज़ जाफरी, हुसैन मेहंदी मोनू आदि ने पुरदर्द नौहा पढ़ा। इसी क्रम में रानी मंडी, चक ज़ीरो रोड, बख्शी बाज़ार, करेली, करैलाबाग़, शाहगंज, दरियाबाद, रोशनबाग सहित अन्य मोहल्लों में चौथी मोहर्रम पर मजलिसें आयोजित कर करबला के शहीदों को खेराजे अक़ीदत पेश...