गोरखपुर, जून 16 -- गोरखपुर। मोहर्रम के मौके पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद के नेतृत्व में जिला अधिकारी को 20 सूत्री मांगों वाला ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा कि चांद के दीदार के बाद शायद 26 जून से मोहर्रम का आयोजन विभिन्न स्थानों पर प्रारंभ हो जाएगा। पर्व को संपन्न होने में कुछ अड़चनें आ रही है जिसका निराकरण समय से पूर्ण होना जरूरी है। मुख्य जुलूस मार्ग जिस पर मियां साहब का शाही जुलूस व अन्य इमामबाड़ों का जुलूस निकलना है वह अलीनगर थवई का पुल, हजारीपुर धर्मशाला, बक्शीपुर, नखास, रेती, घंटाघर, पांडेहाता, हाल्सीगंज है। इस पर विरासत गलियारे के तहत विकास कार्य चल रहा है। इस रास्ते से जुलूस निकालना नामुमकिन है। ऐसे में जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन इन सड़कों का निरीक्षण कर मोहर्रम क...