अयोध्या, अगस्त 28 -- अयोध्या, संवाददाता। इमामबाड़ा जवाहर अली खां में वक्फ बहु बेगम मकबरा के तत्वाधान में बुधवार की देर रात को शाही अमारी का जुलूस निकाला गया। अमारी के जूलूस का संचालन हामिद जाफर मीसम ने किया। मजलिस मौलाना जफर अब्बास ने व अमारी की तकरीर शारिब अब्बास ने की। कार्यक्रम के संयोजक अशफाक हुसैन जिया व अहमद जमीर सैफी ने बताया कि अमारी में ऊंट पर बैठकर बशीर की भूमिका में साहिल कलापुरी ने 'मदीने वाले मदीना उजड़ गया सारा पढ़ा। चचा और भतीजे के बीच की बातचीत का मंजर कुमैल और मंसूब ने पेश किया। मरसिया सिब्तेन मेंहदी श्यावर ने पढ़ा। अमारी के जूलूस में बड़ी संख्या में पुरुष व महिलाओ की मौजूदगी थी। जूलूस में छोटे छोटे बच्चे हाथों में दूध का गिलास लेकर व शाही अमारीयो ने जूलूस में करबला के दृश्य की याद दिलाई। जूलूस में आए हुए श्रद्धालुओं के ल...