अंबेडकर नगर, अगस्त 12 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर पालिका अकबरपुर के इमामबाग सहित कई मोहल्लों में नालियों की सफाई न होने से लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या की पड़ताल कर हिन्दुतान अखबार के11 अगस्त के अंक में खबर को प्रमुखता से छापी गई। खबर छपते ही वार्ड में नालियों की सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। अकबरपुर नगर पालिका के इमामबाग में साफ सफाई व्यवस्था बदहाल होने से प्रदूषण फैल रहा था। नागरिकों ने बताया कि यहां जो सफाईकर्मी आते हैं वे झाड़ू नहीं लगाते हैं, जिससे जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है। लोग जब सफाईकर्मी से शिकायत करते हैं तो वे अभद्रता पर उतर जाते हैं। मोहल्ले में सफाई व्यवस्था चरमरा गई थी। यहां नालियां गंदगी से पटी हुई थी। शिकायत के बाद भी विभाग उदासीन बना हुआ था। शहजादपुर इमामबाग निवासी शिबू ...