आगरा, अप्रैल 26 -- कोतवाली क्षेत्र में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर नामजदों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। एक पक्ष से दर्ज कराई रिपोर्ट में कस्बे के मोहल्ला इमामबख्श निवासी अमीरुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन ने बताया है कि घटना गत 26 अप्रैल की सुबह की है, वह परचून की दुकान पर बैठा था, तभी मोहल्ले के ही फहीम अख्तर, वसीम अख्तर पुत्रगण अब्दुल करीम, अब्दुल वाहिद, अब्दुल शाहिद पुत्रगण रहीम मुल्ला, तस्लीम पुत्र फहीम अख्तर ने उसके साथ मारपीट की। उसकी बहन राबिया के हाथ में भी चोट आई हैं। उसकी बेटी सफिया को भी मारापीटा और धमकी देकर फरार हो गए। दूसरे पक्ष से मोहल्ला इमामबख्श निवासी वसीम अख्तर पुत्र अब्दुल करीम ने बताया है कि उसके ही मोहल्ले के अजहरुद्दीन, जफरुद्दीन पुत्रगण अमीरुद्दीन, जफरुद्दीन, माली पुत्रगण सिराज़ुद्दीन, अदी...