गोरखपुर, जून 18 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। इमाम चौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल्ला के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा को मोहर्रम के जुलूस में आने वाली समस्या से संबन्धित ज्ञापन सौंपा। बताया गया कि शहर में विरासत गलियारा के तहत विकास कार्य हो रहा है, जिससे सड़कों पर मालवा पड़ा हुआ है। चांद के अनुसार 26 या 27 जून से मोहर्रम का त्योहार शुरू हो रहा है 10 दिनों तक महानगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुलूस निकलता है पांचवी, नवमी, दसवीं मोहर्रम को इमामबाड़ा स्टेट से मियां साहब का रिवयती शाही जुलूस भी निकलता है। यह जुलूस बक्शीपुर, अलीनगर, जाफरा बाजार, बेनीगंज, घासीकटरा, मिर्जापुर, खूनीपुर, नखास चौक होते हुए इमामबाड़ा स्टेट में पहुंचता है। इसके अलावा जिले में और भी जुलूस निकलता है, ऐसे में इन रास्तों ...