गया, जुलाई 30 -- इमामगंज पुलिस ने अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शराब मामले में पिंकी देवी (ग्राम पाकरडीह) और एक फरार वारंटी विलास चौधरी (ग्राम बभंडीह) को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। उधर, सलैया थाना पुलिस ने पकरी गांव में छापेमारी कर हत्या के प्रयास मामले में वांछित वारंटी संजीव कुमार को पकड़ा। थानाध्यक्ष श्रीनारायण यादव ने गिरफ्तारी की पुष्टि की। तीनों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...