गया, जुलाई 27 -- इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्रीचंद सिंह (90) का रविवार को पटना में इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी से दो बार विधायक रहे चुके हैं। पहली बार 1980 से 1985 तक और दूसरी बार 1985 से 1990 तक विधायक रहे। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को उनके पैतृक गांव बांकेबाजार प्रखंड के ढेउरी बिहरगांई में किया जाएगा। वह अपने पीछे भरापूर परिवार छोड़ गए है। उनके मौत होने पर कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि पूर्व विधायक श्रीचंद के निधन हो जाने से इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का अपूर्णीय क्षति हुई है। वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को अभिभावक के रूप में काम कर रहे थे। उनके मार्ग दर्शन से पार्टी काफी मजबूती से इमामगंज में आगे बढ़ रहा था। उनके निधन से उनके द...