गया, अक्टूबर 11 -- इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए पुलिस महानिरीक्षक मगध क्षेत्र क्षत्रनील सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने शनिवार को नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड के छकरबंधा थाने के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उसके बाद इमामगंज में बिहार-झारखंड के सीमा पर स्थित रानीगंज और बेदौली में लगे चेक पोस्ट और मतदान केंद्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जंगली और पहाड़ी क्षेत्र के साथ झारखंड से सटे मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, बूथों की भौगोलिक स्थिति और संवेदनशीलता का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को सतर्क, सजग और मुस्तैद होकर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने का निर्देश दिया। इमामगंज एसडीपीओ कमलेश कुमार ने बताया कि मतदान कें...