मऊ, मई 2 -- मऊ। नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत इमामगंज मोड़ पर मुख्य सड़क किनारे स्थित बड़ा नाला हादसों का कारण बन सकता है। कुछ दूरी तक नाला पर पटिया नहीं रखे जाने से यह पूरी तरह खुला है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, जबकि आए दिन इसमें पशुओं के गिरने की घटनाएं होती है। वहीं, राहगीरों के भी गिरकर चोटिल होने की आशंका बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस नाले पर पटिया रखवाने की मांग की है। इमामगंज निवासी अफरोज, मोहल्लद असलम, सफीउल्लाह आदि ने बताया इमामगंज मोड़ के समीप आजमगढ़ जाने वाले मार्ग के किनारे जलनिकासी के लिए बड़ा नाला का निर्माण कराया गया है, लेकिन कुछ स्थानों पर नाला खुला रहने से यह राहगीरों के साथ ही पशु के लिए हादसे का सबब बन रहा है। नाला गहरा होने से इसमें गिरने के बाद पशुओं को निकालना मुश्किल हो जा...