गया, फरवरी 11 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 फरवरी को प्रगतियात्रा के दौरान बड़ी सौगात लेकर इमामगंज आ रहे हैं। मुख्यमंत्री का लावाबार पंचायत के वाहा गांव में कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के आने के लिए दो हेलीपैड बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के आगवन को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी पूरी तरह से अलर्ट है। मंगलवार को डीएम डॉ त्यागराजन एसएम और एसएसपी आनंद कुमार, मुख्यमंत्री के प्रस्तावित स्थल पर पहुंचकर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। डीएम ने उन्हें पूरी तरह से सजग रहने और अधूरे काम को युद्धस्तर पर पूरा कराने का निर्देश दिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिया गया है। डीएम डॉ त्याग राजन एसएम ने बताया कि 13 फरवरी को मुख्यमंत्री इमामगंज आ रहे हैं। यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। उनकी सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। इसके लि...