गया, जुलाई 8 -- इमामगंज प्रखंड के बजारही मैदान में मंगलवार को मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चयनित विद्यालयों के शिक्षकों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में 17 सीआरसी के अंतर्गत अंडर-14 और अंडर-16 वर्ग के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत 60 मीटर, 100 मीटर और 800 मीटर दौड़ के अलावा क्रिकेट बॉल थ्रो, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल और साइकिल रेस का आयोजन किया गया। शिक्षक संजय कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में खेल भावना का विकास करना है। सफल प्रतिभागियों को बुधवार को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर शिक्षक शिवकुमार दास, राम ईश्वर पंडित, हेमंत कुमार हेमंत, संजय कुमार समेत अन्य शिक्षकों की उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...