गया, अगस्त 1 -- इमामगंज प्रखंड के पाकरडीह गांव में शुक्रवार को अंचल कार्यालय द्वारा कैंप लगाकर घर बनाने के लिए बासगीत पर्चा वितरित किया गया। सीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि भीम समग्र योजना के तहत ग्यारह भूमि हीन परिवारों को तीन-तीन डिसमिल जमीन के पर्चे दिए गए। उन्होंने कहा कि जिन परिवारों को पर्चा मिला है, वे अपना घर बनाएंगे। इस अवसर पर मुखिया अविनाश सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...