गया, अगस्त 16 -- प्रखंड मुख्यालय स्थित पावर ग्रिड के पास बुद्ध भगवान की प्रतिमा स्थापना के लिए भूमिपूजन किया गया। भूमि पूजन आचार्य स्वामी राजेंद्र पाठक के मंत्रोच्चारण और समाजसेवी जिला जदयू उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद के द्वारा संपन्न हुआ। अवधेश प्रसाद ने बताया कि गया जी बुद्ध की नगरी है और यहां से शांति की हवा पूरे इलाके में फैल रही है। इसी शांति को गांव-गांव तक पहुंचाने के उद्देश्य से इमामगंज में भव्य मंदिर का निर्माण कर प्रतिमा स्थापित की जा रही है। फिलहाल भूमि पूजन के बाद बुद्ध भगवान की एक फोटो स्थापित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...