गया, अक्टूबर 29 -- बिहार की राजनीति में गया जिले के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र 227 इस बार खास महत्व रख रहा है। यहां विधानसभा चुनाव 2025 में पहली बार बड़ी पार्टी से दो महिलाएं आमने-सामने मैदान में आकर इतिहास रचने को तैयार है। इससे पहले कभी महिला प्रत्याशी मैदान में आमने-सामने नहीं रही हैं। एनडीए गठबंधन में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से दीपा कुमारी और महागठबंधन के आरजेडी से रीतू प्रिया चौधरी के बीच मुकाबला होने की संभावना है। दीपा कुमारी अपने ससुर बिहार के मुख्यमंत्री सह वर्तमान केंद्रीयमंत्री जीतनराम मांझी के नौ साल के विकास कार्य और अपने उप चुनाव विधायक बनने के बाद आठ माह में किए काम पर वोट मांग रही हैं। वहीं, रितु प्रिया चौधरी पार्टी के विकास और नौकरी के लिए जारी किए गए घोषणा पत्र की बात कह कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रही...