गया, जून 3 -- आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर इमामगंज में चुनाव से संबंधित तैयारी जोरो पर चल रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को बीडीओ संजय कुमार के नेतृत्व में इमामगंज बाजार में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली प्रखंड कार्यालय से वोट देना अधिकार है आदि स्लोगन की तख्ती लगाकर निकली, जो इमामगंज मुख्य बाजार होते हुए डुमरिया मोड़ गई। जहां से पवार स्टेशन होते हुए गांधी मैदान पहुंचकर वोट देना हमारा अधिकार है का संकल्प के साथ रैली समाप्त हो गया। इस संबंध में बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी चल रही है। जिसमें बूथों की सत्यापन, अर्द्धसैनिकल बलों की आवासन स्थल का चयन आदि का कार्य चल रहा है। उसी के साथ मंगलवार को मतदाताओं को वोट देना अधिकार है। इसे बताने के लिए इमामगंज बाजार में साइकल रैली निकाली गई। जिसमें क...