गया, सितम्बर 16 -- पुलिस ने मंगलवार को नगर पंचायत क्षेत्र के भिड़हा गांव के पास छापेमारी कर आठ लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर भिड़हा मोड़ के पास छापेमारी की गई, जहां से शराब धंधेबाज राहुल कुमार, ग्राम पिपरा और अभिषेक कुमार, ग्राम नगवां, थाना इमामगंज को एक बाइक सहित पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी लंबे समय से झारखंड से शराब लाकर इमामगंज के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से बेचने का कारोबार कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...