गया, अप्रैल 14 -- डोडा मामले में फरार चल रहे धंधेबाज निर्मल कुमार उर्फ निरमा को सुहैल सलैया थाने की पुलिस ने सोमवार को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस संबंध में सुहैल सलैया थानाध्यक्ष श्रीनारायण यादव ने बताया कि आरोपी अपने एक सहयोगी के साथ पिकअप से 211 क्विंटल डोडा कही ले जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने छापेमारी की। मौके देखकर दोनों भागने में सफल रहे। पुलिस सहयोगी की तलाश में छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...