गया, जुलाई 31 -- गया जिले के इमामगंज प्रखंड अंतर्गत बगाही गांव में बुधवार देर शाम ठनका गिरने की घटना में तीन महिलाएं झुलसकर घायल हो गईं। इनमें से एक महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तीनों को तुरंत रानीगंज बाजार स्थित निर्मला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल फूलदा देवी (45 वर्ष) को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के अनुसार वह अब खतरे से बाहर है। अन्य दो महिलाएं रजिया देवी (43 वर्ष) और अंजू देवी (30 वर्ष) को स्थानीय अस्पताल में इलाज के बाद गुरुवार को छुट्टी दे दी गई। घटना बुधवार शाम उस समय घटी जब तीनों महिलाएं गर्मी से राहत पाने के लिए गांव के पास एक पेड़ के नीचे बैठी थीं। अचानक तेज गरज-चमक और बारिश शुरू हो गई। महिलाएं घर...