गया, अक्टूबर 9 -- मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को सीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय की छात्राओं ने इमामगंज बाजार और गांवों में रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से निकली जो इमामगंज मुख्य बाजार होते हुए डुमरिया मोड़ पहुंची। जहां से स्टेट हाइवे होते हुए झरहा, पथरा गांव में मतदाताओं को जागरूक करते हुए विद्यालय पहुंची। छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलाकर रैली को समाप्त की। बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि रैली निकालकर छात्राओं ने मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...