गया, नवम्बर 19 -- बिहार बोर्ड की इंटर और मैट्रिक 2026 की वार्षिक परीक्षा से पूर्व सेंटअप परीक्षा बुधवार से इमामगंज प्रखंड के सभी 19 2 विद्यालयों में शुरू हो गई। प्रॉजेक्ट कन्या 2 उच्च विद्यालय के शिक्षक योगेंद्र मांझी ने बताया कि पहले दिन इंटर के विद्यार्थियों की भौतिकी, रसायन शास्त्र और राजनीति विज्ञान की परीक्षा हुई, जबकि मैट्रिक के छात्रों की हिन्दी, संस्कृत और उर्दू की परीक्षा ली गई। इंटर की परीक्षा 26 नवंबर तक और मैट्रिक की 22 नवंबर तक चलेगी। बीईओ अशोक कुमार ने बताया कि सेंटअप परीक्षा में करीब चार हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...