गया, सितम्बर 23 -- इमामगंज प्रखंड के सुहैल सलैया थाने की पुलिस ने मंगलवार को भोक्ताडीह जंगल में छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया। थानाध्यक्ष रविकांत कुमार ने बताया कि कई सालों से यहां भट्ठी संचालित हो रही थी। पुलिस ने भट्ठी को आग लगाकर नष्ट किया और बड़ी मात्रा में जामा महुआ भी नष्ट कर दिया। भट्ठी संचालक और मजदूर भागने में सफल रहे। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...