जहानाबाद, मई 4 -- सड़क का अतिक्रमण किए जाने के कारण आने-जाने में लोगों को हो रही परेशानी कई बार हो चुकी है सड़क दुर्घटनाएं, जा चुकी है जानें करपी, निज संवाददाता। अरवल एवं पटना जिले की सीमा पर स्थित इमामगंज बाजार में सड़क का अतिक्रमण करने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। न सिर्फ यहां के रहने वाले मूल निवासी बल्कि इस रास्ते से गुजरने वाले लोग भी अतिक्रमण के कारण परेशान हो रहे है। उन्हें पैदल चलने में भी परेशानी होती है। वहीं सड़क जाम होने पर लोग अतिक्रमणकारियों व सरकार को कोसते नजर आते हैं। बता दें कि इमामगंज बाजार के सड़क पर अतिक्रमण कर लोग फुटपाथी दुकान या दुकान के समीप ओटा बांध रखे हैं। वहीं बाजार की सड़क पर ही जहां-जहां निर्माण सामग्री भी गिरा रखे हैं। जिससे लोगों व वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है। इमामगंज बाजार से होकर एनएच 110 गुजरती...