गया, दिसम्बर 7 -- इमामगंज नगर पंचायत क्षेत्र के इमामगंज और रानीगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए रविवार को प्रशासन ने अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान सीओ सुकेश कुमार और कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष रंजन पांडेय ने संयुक्त रूप से सर्वे कार्य किया। सर्वे में मुख्य चौक-चौराहों पर लगे फल-सब्जी दुकानों और सड़क पर शेड लगाकर किए जा रहे अतिक्रमण को चिन्हित किया गया। अधिकारियों ने बताया कि सड़क पर अवैध तरीके से बनाए गए शेड और दुकानों के कारण प्रतिदिन जाम की स्थिति पैदा होती है, जिसे दूर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। चिन्हित दुकानदारों को शेड हटाने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है। चौक-चौराहे पर लगी फल-सब्जी की दुकानों को भी हटाने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकान चलाने वालों को जिला पार्षद कोट...