गया, मार्च 1 -- इमामगंज बाजार में स्थित एक ज्वेलर्स दुकान में लूटपाट करने का प्रयास शुक्रवार की देर रात किया गया। आसपास के लोगों ने एक चोर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है। बाजार वासियों ने बताया कि करीब बारह बजे रात में शटर और ताला काटने वाल आधुनिक यंत्र लिए हुए तीन लोग एक ज्वेलरी दुकान के पास टहल रहे थे। शक होने पर पूछताछ की गई। उसी दौरान दो चोरों ने अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे। एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। शटर काटने वाला यंत्र और एक बाइक बरामद की गई है। एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि इमामगंज बाजार से एक चोर को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा गया हैं। जिससे पूछताछ करने पर कई राज सामने आया है। उसकी जांच पड़ताल की जा रही है। फरार हुए चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया चोर सनी ...