गया, फरवरी 29 -- इमामगंज थाने में 23 दिनों के भीतर दो एसएचओ आए और चले गए। तीसरे नए एसएचओ अमित कुमार गुरुवार को इमामगंज थाने योगदान कर पद भार सम्हाले हैं। बताते चालें कि तीन वर्षों से पदस्थापित एसएचओ उदय शंकर के तबादले के बाद सात फरवरी को अजय कुमार नए थानाध्यक्ष बने। उन्हें 48 घंटे के भीतर तबादला कर दिया गया। उसके बाद नौ फरवरी को कमलेश कुमार नए थानाध्यक्ष पद भार ग्रहण किए। जिन्हें भी 29 फरवरी को तबादला कर दिया गया। अमित कुमार योगदान करने के बाद बताया कि इससे पहले कुछ दिनों से खिजरसराय में तैनात थे। उन्होंने पत्रकारों से औचारिक मुलाकात में कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना मेरा दायित्व हैं। नक्सलियों और अपराधियों पर शिकंजा कसना मेरा पहला प्राथमिकता होगा। इमामगंज वासियों को हमेशा शांति और सुरक्षा मिले इसका मैं हमेशा प्रयास करूंगा।...