गया, जनवरी 15 -- इमामगंज प्रखंड के सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों को विभाग की ओर से बुधवार को आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। केंद्र खुलने के करीब तीन दशक बाद आंगनवाड़ी सेविकाओं को बैठने के लिए कुर्सी और पोषाहार को सुरक्षित रखने के लिए कंटेनर दिए गए, जिससे सेविकाओं में खासा उत्साह देखा गया। सेविकाओं ने बताया कि वर्ष 1983 में केंद्र खुलने के समय केवल एक लकड़ी की कुर्सी मिली थी, जो टूट जाने के बाद वर्षों तक कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी। इस संबंध में बाल विकास परियोजना कार्यालय के सहायक संजय कुमार ने बताया कि इमामगंज प्रखंड में कुल 125 आंगनवाड़ी केंद्र हैं, जिनमें से 76 को सक्षम केंद्र के रूप में चिह्नित किया गया है। इन सक्षम केंद्रों में बीते एक सप्ताह से कुर्सी, कंटेनर और बच्चों के लिए खेल-खेल में सीखने की सामग्री का वितरण किया जा रहा...