गया, अगस्त 7 -- इमामगंज थाना क्षेत्र के दुबहल गांव के पास गुरुवार को सोरहर नदी में डूबने से 35 वर्षीय अरविंद कुमार की मौत हो गई। मृतक अरविंद कुमार, दुबहल निवासी पांचू मिस्त्री के पुत्र थे। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि अरविंद दिमाग विक्षिप्त था और घर से कब नदी की ओर गया तथा कैसे डूबा, इसका पता नहीं चल पाया है। नदी किनारे टहल रहे कुछ ग्रामीणों ने उसे पानी में डूबा हुआ देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी। परिजन शव को लेकर घर आए और पोस्मार्टम कराने से इनकार कर स्थानीय घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि परिजनों के बीच सहमति से शव का अंतिम संस्कार किया गया। घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...