गया, जनवरी 28 -- इमामगंज के गंगटी गांव निवासी अशोक दांगी का पुत्र अखिलेश कुमार बीएओ बनकर इलाके का नाम रौशन किया है। अखिलेश एक साधारण परिवार से आता है। उसकी प्राथमिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल से हुई है और हाई स्कूल तक की शिक्षा प्रखंड के पब्लिक उच्च विद्यालय रानीगंज से। इसके बाद गया कॉलेज से इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग से करने के बाद बीएओ बने हैं। बता दें कि बिहार-झारखंड सीमा पर बसा गंगटी गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...