गया, जुलाई 18 -- कोठी थाना क्षेत्र के तेलवारी गांव में गुरुवार की रात अपराधियों ने एक वृद्ध की गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुखिया उत्तमदीप यादव और ग्रामीणों ने बताया कि जगदीश साव (80) गुरुवार की रात अपने दरवाजे के पास खाट पर सो रहे थे। रात के करीब 12 बजे अपराधी आए और तेज धारदार हथियार से गला काटकर भाग गए। दर्द से कराहने की आवाज सुनकर जागे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस रात में नहीं आई तो परिजनों ने एंबुलेंस बुलाकर सीएचसी इमामगंज में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। रात में सूचना देने के बावजूद पुलिस सुबह छह बजे घटनास्थल पर पहुंची। ग्रामीण ने पुलिस पर आरोप लगाया कि सूचना पर पुलिस तुरंत पहुंच कर अस्पताल में भर्ती कराती तो वृद्ध की जान बच सकत...